Lockdown


‪2. तुमने पहली बार किया है‬,
‪मैंने तो सदा से ही‬,
‪लॉकडाउन जिया हूं।
‪मुझे रत्ती भर फरक नहीं पड़ता‬,
‪कौन-सा होटल बंद‬,
‪कौन-सा बाजार खुला है‬।
‪मेरे लिए जो लक्ष्मन रेखा‬,
‪खींचते आये हो सदियों से‬,
‪तुमने शायद पहली दफा‬,
‪इसे महसूस किया है‬।
‪घर बच्चे तुम और मैं, ‬
‪साथ रहे इसी बहाने शायद‬,
‪कुदरत ने हमें‬,
‪कुछ दिन आइसोलेट किया है।

3.कोई गैलरी में खड़ा है।
कोई TV वाले कमरे में पड़ा है।
कोई अपने मोबाइल में ब्यस्त है।
कोई लूडो खेल रहा है।
थोड़ी थोड़ी देर में हर ,
कोई अपनी जगह बदल रहा है!
लेकिन एक शक्स है,
जिसकी जगह नही बदल रही है?
वो रसोई से बार बार आवाज दे रही है।
क्या बनाना है?
क्या खाओगे?
मिठा या तीखा?
चाय या काफी?
वो है माँ ,
वो है पत्नी ,
वो है बहन ,
शायद आज उनकी वजह से ही
Lockdown सफल हो रहा है!!

#stay home#stay safe.
One thought on “Lockdown , तुमने पहली बार किया है‬, ‪मैंने तो सदा से ही‬, ‪लॉकडाउन जिया हूं। ‪ #stayhome #staysafe.”

Comments are closed.