आती है याद।
जब तुम्हारी याद आती है,
आँखे खुशी से भर आती है,
तुम्हरा प्यार, मेरे लिए
नई प्रेरणा दे जाती है ।
जब तक सासे रहेगें,
तब तक साथ रहेगें,
मन में विश्वास है,की
तुम भी…..साथ रहेगी।
इक शुभकामनी,
इक पावन दुआ हो।
हमारी जीवन की… तु,
मैंने तुझसे प्रेम किया है,
प्रेम सभी को सिखलाना।
बैरी हो मित्र .. हो आपना,
प्रेम से अपनाना।
क्षितिज उपाध्याय “किशोर”