वर्षा
आसमान में बादल छाया ।
देख सभी का मन हर्षाया ।।
काले – काले बादल छाये ।
मीठे – मीठे जल बरसाये ।।
बिजली चमकी , बादल गरजा ।
भाग घर में डरकर लड़का ।।
गरमी भागी , बरसा पानी ।
खेतों में फैली हरियाली ।।
भींग रहा है बैल बेचारा ।
खुशी मनाता मेंढ़क सारा ।।
देखो , प्यारे बच्चे आते ।
छाता ले विद्यालय जाते ।।
आज न सूरज दिखा दिन में ।
पैर डूबता है जमीन में ।।
उगा सूर्य जब आसमान में ।
इन्द्रधनुष था आन – शान में ।।
Muchos Gracias for your blog.Really thank you! Will read on…