पूज्य बापू जी की श्रद्धांजलि
डा० जी० भक्त
30 जनवरी 2025
पूज्य पिता गाँधी भारत के
विश्व शान्ति के प्रबल प्रवर्त्तक।
नहीं भूलते नाम अमर यह
प्रेम जताते हैं जो अबतब ।।
अखिल विश्व पूजता तुझको
सत्य अहिंसा का धन पाकर।
आज तुझे हम खोज रहे जब
बम और तोप बरसते भू- पर।।
जितने बने अमन के पूजक,
उनका हृदय कठोर है इतना।
नहीं पिघलती हिम चट्टाने,
दुनियाँ धैर्य घटेगी कितना ।।
अब विनाश के बादल नभ में
जो जित धूम मचाते जाते।
जो संवेदित इस संकट से
वे भारत की ओर ताकते।।
बापू आओं ! बापू आओं !!
जपे अहर्निश आस लगाये।
प्यारे बापू पुनः पधारो
जिससे दुनियाँ राहत पाये ।।
गुर्जर से दिल्ली तक
सावरमती, राजघाट तक।
कण-कण खोज रहा बापू को
पल पल ध्यान है पद चिहों पर।।
हाँ बापू ! गर होते अबतक
दुनियाँ को कोई कष्ट न होता।
शान्ति और स्वावलम्बन के
चिट साम्राज्य का सम्बल पाता ।।