आवाज आई हैं

शाहिल सौरभ (हाजीपुर, बिहार)

आवाज आई हैं ।
कलियाँ मुस्कुरारही हैं ।
बच्चियाँ टॉप आयी हैं ।
प्रोत्साहन धन पायी हैं ।
उन्हें मेरी बधाई हैं ।

हमने देखे हैं ।
लड़के परीक्षा में पिछड़े हैं ।
हालात भी कुछ बिगड़े हैं ।
विरोध भी तगड़े हैं ।
पग – पग पर झगड़े हैं ।

क्या करती हैं सरकार ?
मंत्री जी पर होता है वार |
पढ़ाई पर लटकी हैं तलवार ।
शिक्षक कहते मैं नही जिम्मेदार ।
मुझे है एम ० डी ० एम ० से दरकार ।

भाई परीक्षा क्या बला हैं ?
इससे तो अनपढ़ भला हैं ।
कभी स्कूलों में लटका ताला हैं ।
आज शिक्षा में भी घोटाला हैं ।
सच माने तो पाठशाला धर्मशाला हैं ।

हमें अपनी संस्कृति पर गर्व हैं ।
बस मनाना सिर्फ पर्व हैं ।
उद्घाटन करना ही धर्म हैं ।
महापुरुषों की जयन्ती पर जीवन उत्सर्ग हैं ।
मात्र शपथ ग्रहण हमारा लक्ष्य हैं ।

नोट : – एम ० डी ० एम ० ( मीड – डे मील – मध्यानाह भोजन )

By admin

13 thoughts on “आवाज आई हैं”
  1. Simply a smiling visitant here to share the love (:, btw outstanding design and style. “Better by far you should forget and smile than that you should remember and be sad.” by Christina Georgina Rossetti.

  2. Very nice info and straight to the point. I am not sure if this is really the best place to ask but do you guys have any ideea where to hire some professional writers? Thanks

Comments are closed.