तिरंगा झण्डा
बडे बॉस का ऊँचा डंडा ।
उससे लटके मेरा झंडा ।।
तीन रंग है उसमें देखो ।
हरा , केशरिया , उजला , सीखों ।।
गोल चक्र है इसके अन्दर ।
लम्बी डोरी इसका बन्धन ।।
नील गगन में यह लहरायें ।
घर – घर में इसको फहरायें ।।
है निशान यह आजादी का ।
गौरव है भारतवासी का ।।
हम इस पर हैं फूल चढ़ाते ।
बड़े प्रेम से शीश झुकाते ।।