चिड़िया रानी
चिड़िया रानी , चिड़िया रानी ,
भागो आयी आँधी पानी ।
जोर – शोर से हवा चली है ,
उत्तर में बिजली चमकी है ।
देखो जाकर अपने बच्चे ,
भोले – भाले सुन्दर सच्चे ।
छोड़ घोसला कही न जाना ,
फिर कल तुम मेरे घर आना ।
मीठे – मीठे गीत सुनाकर ,
लम्बी पीली चोंच हिलाकर ।
मेरी बगिया में तुम आओ ,
अपने नन्हें वहीं सुलाओं ।
मेरी मम्मी दाना देगी ,
दीये में पानी भर देगी ।
अपनी ची – ची शब्द सुनाना ,
घर आंगन को चमन बनाना ।।