मिठाई
चला बाजार एक दिन चुन्नू ,
लेकर पाँच रुपैया ।
जाकर बोला दूकानदार से ,
लड्डू कैसे भैया ।।
आठ – आठ आने लड्डू मिलते ,
रुपये – रुपये रसगुल्ले ।
बारह आने बरफी मिलती ,
दस पैसे गुलगुल्ले ।।
पेड़ा लेकर चला बबलुआ ,
बोला अपनी माँ से ।
सबसे सस्ता सुन्दर देखा ,
बिकते हुए बताशे ।।
गुल जामुन और गांजा मे से ,
कौन खरीदूं बोलो ।
खोवा वाली सभी मिठाई ,
चालीस रुपये किलो ।।
पाँच रुपैया लेकर आया ,
हूँ मैं अपनी जेवी ।
बीस रुपये किलो मिलती ,
घी की बनी जलेवी ।।
लेकर चुन्नू चला नाचते .
गाते और बताते ।
कम पैसे मत लेकर आना ,
कभी मिठाई लाने ।।