सत्ता की सुदृढ़ता
राजतंत्र में राजा दृढ़ ।
प्रजातंत्र में संसद रीढ़ ।।
संसद में दृढ़ता का मानक ।
होता जनक , पोषक और पालक ।।
शिक्षा , राष्ट्रभक्ति और सेवा ।
कर्मठ उम्मीदवार ही लेना ।
नैतिक और कर्तव्य पारायण ।
जनहित का रक्षक वह नायक ।।
उसकी मंत्रणा , निर्णय , व्यापक ।
विकासशील समृद्धि का दायक ।।
नीति और नियम का पालक ।
कुशल प्रबन्धक , सुसंचालक ।।
निर्मल , निश्छल और उदार |
शान्ति , समर्थक , सद् व्यवहार ।।
जनतंत्र में आस्था रखना ।
जनमत का आदर ही करना ।।
हो नेतृत्व का सफल आधार ।
राष्ट्र हित में सदा तैयार ।।
जिनका जनाधार स्थायी ।
उस नेता को सदा बधाई ।।
A big thank you for your article post.Really thank you! Want more.