गाँधी जी के जन्म दिवस पर
सृष्टि में , जन्म दिन सम्भावनाएँ लेकर आता है एवं मृत्यु में उसकी परिणति पाता है । कर्मयम प्रकृति जन्मदातृ है , तो जाकक कर्म का विधाता बनता है । जब हम किसी का जन्म दिन मनाते हैं , तो उसकी सम्भावनाओं ( अप्रत्यक्ष ) के आलोक में उनके जीवन के श्रेय का माप तौल करते हैं । वह उनके सफल जीवन का आख्यान बनता है जिसका आलेख हमारी कविता बनती है । आइए , हम अपने देश के परम पूज्य एवं अनोखे चरित्र के उत्कर्ष के धनी राजनैतिक सन्त को शब्द चित्र में परखें ।
भारत की गरिमा हैं गाँधी जी
है गुर्जर एक प्रान्त देश का
प्यारे बापू जहाँ पधारे ।
नमन करे हम सब जन मिलकर
जुड़े खड़े है जितने सारे ।।
आज दुखी है उनको खोकर
वे नेता थे सदा हमारे ।
अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि
कहाँ गये वह देश दुलारे ।।।
जिनकी सच्ची सेवा भक्ति ,
सत्य अहिंसा के दे नारे ।
राष्ट्र पिता चल गये छोड़कर
मरते राम नाम उच्चारे ।।
कर साकार देश का सपना
आजादी का , स्वर्ग सिघारे ।
राम राज्य का मंत्र सिखाकर
मुक्त कंठ से हमे पुकारे ।।
युद्ध नही , प्रबुद्ध चेतना
जगा गये वे जितने सारे ।
उन्हें पूर्णता देनी हमको
शिक्षा देकर बीच हमारे ।।
खादी और बुनियादी शिक्षा ,
सेवा और श्रमदान सफाई ।
देश बढ़ेगा इससे आगे
ऐसी सीख हमे सिखलाई ।।।
आजादी की राह सादगी ,
श्रम शक्ति स्वदेशी चिन्तन ।
बापू के सद्वचन श्रेय से
ला सकता है युग परिर्वतन ।।
देकर अमर देन गये गाँधी
रखना है स्मरण देश को ।
मरते दम तक उनकी शिक्षा
पर ही चलना है हम सबको ।।
जबतक देश स्वतंत्र रहेगा
अमर रहेगा उनका नाम ।
जिससे गौरव बढ़े देश का
करना हमको वैसा काम ।।
गाँधी नही , गंघ सद्गुण के
ऐसे परम पूज्य थे प्यारे ।
नही मिलेगा ऐसा नायक
राजनीति के सन्त हमारे ।।
शान्ति सपूत लाल बहादुर शास्त्री
है एक हिस्सा प्रेम का
अपिर्त उन्हें आज भी आज ही |
थे राष्ट्र के उत्कर्ष में
सच्चे समपिर्त साथ ही ||
है नाम जिनका लाल,
पक्के थे, बहादुर वीर भी ||
नेतृत्व जिनका है अमर
थे धीर भी गम्भीर भी ||
कुर्वान हो कर, शांति के
हितकार्य में सानंद वे |
सो गये सहर्ष महान
नायक देश के, लशकन्द में ||
गूँजी गगन में ध्वनि उनकी,
जो ह्रदय में थी महान |
छा गया दुनियाँ में नारा
जय जवान ! जय किसान !!
( डा ० जी ० भक्त )
अति सुन्दर कविता ।शत् शत् नमन
I’m not sure where you are getting your information, but great topic. I needs to spend some time learning more or understanding more. Thanks for fantastic information I was looking for this info for my mission.