स्वतन्त्रता और स्वतंत्रता दिवस

स्वतन्त्रता और स्वतंत्रता दिवस Dr. G. Bhakta  Poem Happy Independence Day
स्वतन्त्रता एक शब्द है ।

जिसका एक खास महत्व है ।।

इसकी रक्षा हमारा कर्तव्य है ।

ऐसा नेताओं का वक्त्व्य है।।
देश हमारा स्वतंत्र है।
इसपर भी छाया आतंक है।।
हर दिशाओ से घिरा है देश।
ऐसा बना है इसका परिवेश ।।
दिनता बेरोज़गारी और महामारी।
बढ़ती आबादी पर संकट है भारी।।
देश पर दुर्दिन के बादल मंडराते।
अनैतिक व्यापार से लोग घबरातें।।
दिक्षा से गई गुनवता की गरिमा ।
कोरोना मिटायी चिकित्सा की महिमा।।
नेता गवये गणतंत्र का गौरव।
राजनीती झेलती गठबंधन का रोख।।
लाकडॉन की कारा से कहती जयहिंद ।
माँ भारती के चरणों में अर्पित है नींद।।
है देश की जननी करता है देश नमन ।
हरलो दुःख दर्द फैलाओ नित अमन ।।
तिरंगा यह हिंद का चाहता है चैन ।
समता समरता की सरिता दिन रैन ।।

 15अगस्त स्वत्रंता दिवस पर समर्पित ! 

आपको और आपके पुरे परिवार को स्वंतत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…..!

स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Kshitij Upadhyay Kishor


One thought on “स्वतन्त्रता और स्वतंत्रता दिवस , स्वतन्त्रता एक शब्द है । जिसका एक खास महत्व है ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *