1
चंदन की लकड़ी ,
फूल का हार ,
अगस्त का महीना ,
सावन की बहार ,
भैया की कलाई ,
बहन का प्यार ,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार…!
2
भाई बहन का रिश्ता
ही अलग होता है ।
एक दूसरे को किडनी दे देंगे
लेकिन टीवी का रिमोट नहीं देंगे
3
नहीं चाहिए हिस्सा भईया
मेरा मायका सजाए रखना ।
राखी भैया दूज पर मेरा |
इंतजार बनाए रखना ।
कुछ ना देना मुझको चाहे ,
बस प्यार बनाए रखना ।
पापा के इस घर में
मेरी याद बसाए रखना ।
बच्चों के मन में मेरा
मान बनाए रखना ।
बेटी हूं सदा इस घर की
ये सम्मान संजोए रखना ।।
क्षितिज उपाध्याय किशोर
आपको और आपके पुरे परिवार को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…..!