क्यूँ ?

जब रुह एक है
तो जिस्मों के बीच ये
दूरी क्यूँ
सच्चा प्यार अक्सर
अधूरा होता है
ये सोचना ही आखिर
जरूरी क्यूँ
राधा – कृष्ण को बड़ी शिद्दत से
पूजती है दुनिया
फिर भी प्रेम गाथा को मिलती
नामंजूरी क्यूँ
तेरे आने की खुशी में
आँखें छलक उठी है बारिश का
पानी बनकर
की एक बार तेरा दीदार नहीं
कर सकती मैं
ऐसी भी मजबूरी क्यूँ ?
 
 
Roshni Mishra
Jnv Siwan Bihar (2012-19)
City:- Siwan, Bihar
 
 
 
Follow
Instagram:- Roshni Mishra
YourQuote:-Roshni Mishra
 
 
Messages
I am an ex. Navodian, now doing b.com(hon) from DU. I am a positive lover. Interested in writing love poems.

2 thoughts on “क्यूँ ? , जब रुह एक है तो जिस्मों के बीच ये दूरी क्यूँ सच्चा प्यार अक्सर अधूरा होता है”

Comments are closed.