जय मां दुर्गे ।
दुर्गा माता की जय – जय हो ।
जन- जन सुखी और निर्भय हो । ।
रोग कभी न उन्हें सताये ।
दुर्दिन उनपर कभी न आये । ।
पढ़े लिखे और बने महान ।
जग में पाये आदर मान । ।
विधवा बूढ़ा और लाचार ।
निर्धन विफल और बेकार । ।
रखें दया सदा ही उनपर ।
नहीं दुखी हो कोई भू – पर । ।
सभी शरण में तेरी आयें ।
भक्ति भाव से सदा नहायें । ।
डॉ0 जी भक्त
Muchos Gracias for your blog article.Really looking forward to read more. Awesome.