ऐसा हो संकल्प हमारा

प्रियांशी प्रिया (हाजीपुर, बिहार)

हम सब बालक मातृभूमि के चरणों में नतमस्तक ।
सेवा करने को संकल्पित नही भूलेंगे भरसक ।।

यही दृढ़ संकल्प हमारा हम सब बने महान ।
जिससे बने देश भक्त हम देखे सकल जहान ।।

लेकिन सभी अपेक्षा रखते शिक्षा बने सुधारक ।
जीवनदायक जन सुखदायक और चरित उन्नायक ।।

ज्ञान ज्योति फैले घर – घर में नहीं रहे बेकारी ।
कर्त्तव्य निष्ठ हों सभी देश के सेवक जो सरकारी ।।

सभी चाहते हैं मजबूती , जनतंत्र भारत में ।
अनुशासित नैतिक हो मानव , परिपूर्ण कर्त्तव्य बोध से ।।

जनआकांक्षा और सुरक्षा को सम्मान जरूरी ।
आकण्ठ डूबता देश हमारा जीना है मजबूरी ।।

मां शारदा । तूही सहारा युवा छात्र – छात्राएँ ।
देश बने आदर्श विश्व में सब मिल इसे बनाएँ ।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *