जाते जाते कुछ कह गए हमसे
वो 34 साल का नौजवान चले
गए हम सब को छोर कर ,
जाते जाते कुछ कह गए हमसे
अगर आँखो में ख्वाब हो,
ओर मेहनत सच्ची तो
तुम ज़िन्दगी में बहुत
आगे जा सकते हो
बस दिल की सुनी होगी
ओर अपनी ताकत
को पहचानना होगा
हँसते मुस्कुराते अपनी
हौसलो का उड़ान देना होगा,
तभी बदलेंगे सपने
हकीकत में दुनिया
आज भी कॉप उठती है
कोशिशों से याद रखना
उस खुद ने भी किस्मत
के आगे मेहनत लिखा है ,
तभी तो हाथो में लकीरो
के आगे अंगुलिया है
सपने तेरे है तो मेहनत
तुझे ही करनी होगी
सफलता की रौशनी
के लिए तुझे लांघनी होगी
हर पल में खुश रहना है
आज में खुश रहना है
कल में खुश रहना है
यू तो है हजारो इंसान है
एक नाम के भीड से अलग
होंके तुझे अपना नाम बनाना होगा|
Priyashi Sutradhar
Jnv dhalai Tripura
(2012-19)
City:- Manu Tripura
Email:- [email protected]
Follow
Instagram page :-Priyashi Sutradhar
Facebook page:-Priyashi Sutradhar
YouTube:- 1. Priyashi Sutradhar
2. Priyashi Sutradhar
Hi mates, its wonderful paragraph on the topic of cultureand fully defined, keep it up all the time.
There is definately a great deal to find out about this subject. I like all of the points you made.